विजय प्रकाश उर्फ पिंनु
नूरसराय (अपना नालंदा)।प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय चंडासी में सोमवार को अग्निशमन विभाग के द्वारा एक विशेष अग्नि सुरक्षा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को आग से बचाव और आपात स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व नूरसराय थाना के अग्निशमन कर्मी चंदन कुमार एवं रोशनी कुमारी ने किया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों के साथ मिलकर सभी बच्चों को मॉक ड्रिल के माध्यम से यह सिखाया कि आग लगने की स्थिति में कैसे सतर्कता बरती जाए और सुरक्षित रहते हुए आग पर काबू पाया जाए।
अग्निकर्मियों ने बच्चों को बताया कि आग कहीं भी और कभी भी लग सकती है। ऐसे में सबसे ज़रूरी है कि हम घबराएं नहीं, बल्कि सही तरीका अपनाकर खुद को और दूसरों को सुरक्षित करें। खासकर गैस सिलेंडर में आग लगने, घरों और प्रतिष्ठानों में आग फैलने जैसी घटनाओं पर किस तरह काबू पाया जा सकता है, इसका व्यवहारिक अभ्यास बच्चों को कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बहुत रुचि के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया और कई सवाल भी पूछे। अग्निशमन कर्मियों ने बच्चों को बताया कि किसी भी अग्निकांड की स्थिति में फायर ब्रिगेड के नंबर 101 या 112 पर तुरंत संपर्क करें।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण तथा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं और उन्हें आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तैयार करते हैं।