बच्चों ने उठाया पर्यावरण बचाने का बीड़ा, नुक्कड़ नाटक से दिया जागरूकता का संदेश

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।सिलाव प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दरियासराय में ईको क्लब के सदस्यों व विद्यालय के बच्चों ने “मैं हूं पर्यावरण” नामक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर पर्यावरणविद व शिक्षक रोहित कुमार ने कहा कि प्रकृति ने हमें जल, जंगल, उपजाऊ जमीन और पहाड़ जैसे अमूल्य उपहार दिए हैं। यह सब मिलकर मानव जीवन के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को पर्यावरण का प्रहरी बनकर इसका संरक्षण करना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण सौंप सकें।

उन्होंने यह भी बताया कि पर्यावरण के इन चार स्तंभों — जल, जंगल, जमीन और वायु — में से किसी एक की भी कमी या अधिकता मानव जीवन पर गंभीर असर डाल सकती है। ऐसे में हम सभी को प्रकृति की महत्ता को समझते हुए इसका संरक्षण करना चाहिए।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बाबू नयन ने बच्चों को शपथ दिलाई कि वे प्रतिवर्ष एक पौधा लगाएंगे और उसका संरक्षण करेंगे, गांव में खुले नलों से बहते पानी को बंद करेंगे, खुले में शौच नहीं करेंगे तथा बिजली की अनावश्यक खपत से बचेंगे।

नोडल शिक्षक धीरज कुमार अकेला ने विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने में ईको क्लब के छात्रों के प्रयासों की सराहना की। क्लब में कुल 20 सदस्यों का चयन किया गया, जिसमें सौरभ कुमार को अध्यक्ष और सोवार्ती कुमारी को सचिव बनाया गया।

नोडल शिक्षिका अर्चना देवी ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रह सकते हैं। असंतुलन की स्थिति में बाढ़, सुखाड़, चक्रवात, सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाएं बढ़ जाती हैं।

शिक्षक मोहम्मद नजीमुद्दीन ने भूजल स्तर की गिरावट को चिंता का विषय बताते हुए कहा कि बच्चों को चाहिए कि वे घर के आसपास बेवजह पानी की बर्बादी ना होने दें।
मोहम्मद शब्बीर अख्तर ने कहा कि ईको क्लब के गठन का उद्देश्य बच्चों और समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है।

कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों और शिक्षकों ने दरियासराय और महमदपुर मुशहरी गांव में रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने खुले नलों को बंद किया और जिन घरों में नल नहीं थे वहां नल लगाने की अपील की। साथ ही ग्रामीणों को खुले में शौच से होने वाली हानियों के बारे में बताया और शौचालय के प्रयोग के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कुमारी इंदुवरी, कंचन कुमारी, वार्ड सदस्य रिंकू देवी और सचिव कंचन माला ने भी अपने विचार साझा किए।

Leave a Comment