अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा।सैदनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को स्वच्छता के प्रति छात्र-छात्राओं एवं आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच परिचर्चा एवं सामूहिक संकल्प सभा भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि स्वच्छता की आदत बचपन से ही डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में साफ-सफाई का विशेष महत्व होता है और इससे न केवल स्वास्थ्य बेहतर रहता है, बल्कि जीवन में अनुशासन भी आता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रभूषण कुमार, शिक्षक सुशांत कुमार और प्रिंस कुमार ने भी प्रेरक नारों और श्लोगनों के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने गगनभेदी नारे लगवाकर बच्चों में जोश भरा और गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण के महत्व को विस्तार से समझाया।
प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी छात्रों को जागरूक किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यदि सभी नागरिक स्वच्छता के प्रति सजग हो जाएं तो गांव और वार्ड को साफ-सुथरा बनाना संभव है। बच्चों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे अपने घर-परिवार और मोहल्ले में स्वच्छता के संदेश को फैलाएं।
डॉ. मानव ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था और इसे पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। इस दौरान बच्चों को प्रतिदिन स्कूल ड्रेस पहनकर विद्यालय आने की भी प्रेरणा दी गई।
यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों में जागरूकता लाने वाला साबित हुआ, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन की भावना को भी और मजबूत करता नजर आया।




