मुखिया सीता देवी ने छठ पूजा घाट निर्माण का किया शिलान्यास

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। प्रखंड के बराह पंचायत स्थित ढेलवा गोसाई मंदिर के पास सोमवार को पंचायत की मुखिया सीता देवी ने छठ पूजा घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

उन्होंने जानकारी दी कि यह घाट लगभग छह लाख रुपए की लागत से निर्मित किया जाएगा। मुखिया ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और वे जनभावनाओं के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

मुखिया ने यह भी कहा कि पंचायत के सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं, ताकि लोगों को बुनियादी सुविधाएं सुलभ हो सकें।

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार उर्फ पिंटू यादव सहित अन्य ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Comment