मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है अतिपिछड़ा समाज के मसीहा : पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद

Written by Sanjay Kumar

Published on:

डोईया पंचायत के पथरौरा गांव में जननायक कर्पूरी रथ कार्यक्रम आयोजित

विजय प्रकाश उर्फ पिंनु
नूरसराय।रविवार को नूरसराय प्रखंड के डोईया पंचायत अंतर्गत पथरौरा गांव में जननायक कर्पूरी रथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद के पूर्व सांसद व जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी शामिल हुए।

सभा को संबोधित करते हुए चंदेश्वर प्रसाद ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के बाद यदि किसी ने अतिपिछड़ा समाज के लिए वास्तविक विकास कार्य किया है, तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंचायती राज व्यवस्था में अतिपिछड़ा समाज को 20 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें राजनीतिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाया। आज उसी आरक्षण का परिणाम है कि गांव-गांव में अतिपिछड़ा वर्ग के लोग मुखिया, वार्ड सदस्य और प्रमुख जैसे पदों पर निर्वाचित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा उद्यमी योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए 10 लाख रुपये की सहायता प्रदान की, जिसमें 5 लाख रुपये अनुदान और 5 लाख रुपये बिना ब्याज के ऋण के रूप में दिए जाते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत UPSC, BPSC, न्यायिक सेवा, NDA, रेलवे सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है, जो पहले कभी उपलब्ध नहीं थी।

पूर्व सांसद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अतिपिछड़ा समाज को एकजुट होकर एनडीए उम्मीदवारों को समर्थन देना चाहिए, ताकि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनें और विकास की गति बनी रहे।

इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल को अब अन्य राज्य भी अपना रहे हैं।
कार्यक्रम में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय चंद्रवंशी, प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार, जनार्धन चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया चंद्रशेखर प्रसाद, पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार, महेन्द्र चौहान, भूषण जमादार, इंदु जमादार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment