अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।जिला जनता दल (यू) के कार्यालय, अस्पताल चौक बिहारशरीफ (नालंदा) में बुधवार को एक समारोह आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष सन्नी पटेल ने की।
समारोह के दौरान नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ के छात्र मोहित कुमार एवं उनके साथी छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर जदयू की सदस्यता ग्रहण की।
छात्रों-युवाओं के लिए अद्वितीय योजनाएं : पटेल
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सन्नी पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों और युवाओं के लिए लगातार ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि –पोशाक राशि एवं साइकिल योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा छात्रावास,प्रत्येक अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना,प्रत्येक जिले में पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना जैसी योजनाओं ने शिक्षा क्षेत्र में विकास की गंगा प्रवाहित की है।
पटेल ने कहा कि लाखों युवाओं को इन योजनाओं से शिक्षा, रोजगार और नौकरी के अवसर मिल रहे हैं।
जदयू की सदस्यता लेने वाले मोहित कुमार सहित सभी छात्रों ने संकल्प लिया कि वे मुख्यमंत्री की सभी छात्र-कल्याणकारी योजनाओं को स्कूल-कॉलेजों तक पहुंचाएंगे और छात्रों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर छात्र नेता पवन कुमार शर्मा, मोनू कुमार, श्रीकांत कुमार, कुंदन कुमार, रजनीश कुमार, रोहित कुमार समेत कई छात्र मौजूद थे।