संजय कुमार/अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के लिए 1242 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 48 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम राजगीर स्थित स्टेट गेस्ट हाउस मैदान परिसर में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण किया।इन योजनाओं में प्रगति यात्रा के दौरान जिले के विकास हेतु घोषित परियोजनाएं भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने से जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी और आम लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने पेंशनधारियों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं सहित अन्य लाभुकों से संवाद किया। उपस्थित लोगों ने सरकार द्वारा पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करने, गृह रक्षकों का भत्ता ₹774 से ₹1121 करने, आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय ₹7000 से ₹9000, सहायिका का मानदेय ₹4000 से ₹4500, विद्यालय रात्रि प्रहरी का ₹5000 से ₹10000 तथा किसान सलाहकारों का ₹13000 से ₹21000 करने के निर्णय पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।लाभुकों ने कहा कि 125 यूनिट तक बिजली फ्री करने की योजना से घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए धन्यवाद दिया।मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों की सराहना करते हुए कहा— “आप सभी बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। इसी तरह बुलंदी से आगे बढ़ें, सरकार हर संभव सहयोग करेगी।”

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, विधायक कृष्ण मुरारी शरण (प्रेम मुखिया), डॉ. जितेंद्र कुमार, रीना यादव, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, डॉ. चंद्रशेखर सिंह, आयुक्त अनिमेष पराशर, आईजी जितेंद्र राणा, डीएम कुंदन कुमार, एसपी भारत सोनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, लाभार्थी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।