चेरो ओपी पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, मारपीट से लेकर नशाखोरी तक के मामले शामिल

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।चेरो ओपी पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। ओपी प्रभारी विकेश कुमार ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में दो मारपीट, एक वारंटी, एक नशाखोरी और एक बाल अपराधी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मोविनचक गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से जमकर मारपीट हुई। इस मामले में गंगा बिंद के पुत्र दुखहरण बिंद तथा बाबूलाल बिंद के पुत्र संजय बिंद की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई। घटना में एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हुए। मामले में गंगा बिंद के पुत्र बुधन बिंद व दुखहरण बिंद, स्व. सुखदेव बिंद के पुत्र मंगल बिंद और बाबूलाल के पुत्र संजय बिंद को गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा, एक वर्ष पूर्व आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित एक किशोर को पुलिस ने एक गांव से गिरफ्तार किया। वहीं तीरा गांव से एक नशेड़ी संजय उर्फ गोनू को भी पकड़ा गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Comment