“बदलो सरकार, बदलो बिहार” कैडर कन्वेंशन 14 जून को बिहारशरीफ में, माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य होंगे मुख्य वक्ता

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। “बदलो सरकार, बदलो बिहार” नारे के साथ भाकपा (माले) द्वारा बिहार में परिवर्तन की मुहिम तेज कर दी गई है। इस कड़ी में 14 जून को बिहारशरीफ के आईएमए हॉल, सदर अस्पताल के दक्षिण परिसर में कैडर कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य मुख्य वक्ता होंगे।

इससे एक दिन पहले 13 जून को राजगीर में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए भाकपा (माले) जिला कार्यालय, कमरुद्दीनगंज में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि “बिहार इस समय बदलाव के मुहाने पर खड़ा है। मौजूदा एनडीए सरकार जनता की अपेक्षाओं के विपरीत कार्य कर रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी चरम पर है, शिक्षा व्यवस्था बदहाल है, कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है, किसान परेशान हैं और महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार दो लाख रुपये की सहायता का वादा कर मुकर गई है। स्कीम वर्करों, जीविका दीदियों, रसोइयों, आशा वर्करों, आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं को जीवन निर्वाह लायक मानदेय तक नहीं मिल रहा है, जबकि सरकार ‘महिला संवाद’ जैसा दिखावटी कार्यक्रम कर रही है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कन्वेंशन की सफलता के लिए पूरे मनोयोग से जुटने की अपील की।

बैठक में बिहारशरीफ प्रभारी पाल बिहारी लाल, जिला कार्यालय सचिव नवल किशोर, जिला कमिटी सदस्य सुनील कुमार, रामाधीन केवट, माले नेता रामप्रीत केवट, इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष वीरेश कुमार, राजेश कुमार, इंसाफ मंच संयोजक अधिवक्ता सरफराज अहमद खान, मो. नसीरुद्दीन, माले नेता सुभाष शर्मा, ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष किशोर साव समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment