अपना नालंदा संवाददाता
चंडी। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गाँव निवासी मुरलीधर सिंह के पुत्र साहिल कुमार और उनके चाचा सुधीर प्रसाद सिंह को पटना जिले के कदमकुआं थाना क्षेत्र में मारपीट कर लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में कदमकुआं थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है।
घटना 2 अगस्त की है। साहिल कुमार ने बताया कि वे अपने चाचा के साथ बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना में कार्य के बिल के भुगतान हेतु गए थे। इसी दौरान हिलसा थाना क्षेत्र के मंटू सिंह व राहुल सिंह, हरनौत थाना क्षेत्र के द्वारिका बिगहा निवासी निलेश कुमार (पुत्र दिनेश सिंह) सहित 5-6 अज्ञात व्यक्तियों ने उनके चाचा का कॉलर पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पर उन्हें भी पीटा गया।
पीड़ित के अनुसार, जाते-जाते राहुल और निलेश ने उनके सोने के बजरंगबली लाकेट व 10 हजार रुपये नगद, जबकि मंटू सिंह ने उनके चाचा से 50 हजार रुपये नगद और सोने की चेन छीन ली। साहिल ने आरोप लगाया कि यह घटना जेई अमित कुमार और एई सुनील के इशारे पर हुई।
उन्होंने दावा किया कि कई संवेदकों के नाम पर फर्जी बिल बनाए गए हैं और उनके चाचा के फर्जी हस्ताक्षर कर बिल तैयार किया गया। साहिल ने जेई व एई पर करीब 20 करोड़ रुपये गबन का आरोप लगाते हुए फाइल गायब करने और हरनौत प्रखंड के मवि पचौरा में चारदीवारी निर्माण के फर्जी भुगतान का मामला भी उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।
साहिल ने बताया कि वह “शिवशक्ति इंटरप्राइजेज” (प्रो. सुधीर प्रसाद सिंह) तथा अन्य कंपनियों में संवेदक के मुंशी एवं मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं।
अनुसंधानकर्ता अनुज कुमार ने कहा कि मामले की जाँच चल रही है। कदमकुआं थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, अभी तक कोई दस्तावेजी साक्ष्य नहीं मिला है, जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।