कोचरा में चैती छठ पूजा का हुआ पारण, सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रत का समापन

Written by Subhash Rajak

Published on:

सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रामनवमी झांकियों के साथ छठ महापर्व में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । इस्लामपुर प्रखंड के कोचरा गांव में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित चैती छठ महापर्व का समापन उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर श्रद्धापूर्वक किया गया। बड़ी संख्या में छठ व्रती महिलाओं ने सूर्य भगवान की पूजा कर अपने कठिन व्रत का पारण किया।

कोचरा छठ घाट पर यह आयोजन वर्षों से होता आ रहा है। समिति द्वारा वर्ष में दो बार—कार्तिक और चैत्र माह में—इस पर्व का आयोजन परंपरागत रूप से किया जाता है। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के साथ-साथ छठ घाट पर सूर्य अर्घ्य का आयोजन किया जाता है, जिसमें हर वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी भव्य प्रस्तुति

इस वर्ष भी 7, 8 और 9 अप्रैल 2025 को तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य जुलूस और झांकियों का भी आयोजन किया जाएगा, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।

समिति और ग्रामीणों की रही सक्रिय भागीदारी

इस सफल आयोजन में कोचरा सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की अहम भूमिका रही।

  • अध्यक्ष – घनश्याम सिंह
  • सचिव – सुनील कुमार
  • कोषाध्यक्ष – सुरेन्द्र कुमार वर्मा

अन्य सक्रिय सहयोगियों में रामप्रवेश पासवान, बलिराम पासवान, रामप्रवेश प्रसाद, देवनाथ, शंकर कुमार, सुखसागर कुमारी, सत्येन्द्र कुमार, बसंत रविदास, मुकेश कुमार, रामआशिष, आदित्य कुमार, अरुण चौरसिया, राम प्यारे चौरसिया, छोटेलाल, चन्दन कुमार, उमेश कुमार आदि शामिल रहे।

कीर्तन मंडली ने भक्ति रस में रंगा माहौल

व्यास योगेन्द्र प्रसाद यादव, परशुराम प्रसाद, उमाकान्त कुमार, अजय मिस्त्री, विरजू साव, राजकुमार, किशोर कुमार, विनोद कुमार, वाल्मीकि प्रसाद आदि कीर्तन मंडली के सदस्यों ने भक्ति गीतों और कीर्तन से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

मुखिया और समाजसेवी भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर कोचरा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार और बिहार प्रदेश आदर्श चौरसिया सभा के प्रदेश सचिव सह पीएलवी आलोक कुमार का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया।

इस प्रकार कोचरा में चैती छठ महापर्व श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के साथ संपन्न हुआ।

Leave a Comment