जाति आधारित जनगणना सीएम नीतीश कुमार की पुरानी मांग का परिणाम है:-मंत्री श्रवण कुमार

Written by Sanjay Kumar

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिंनु
नूरसराय (अपना नालंदा)।बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जाति आधारित जनगणना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्षों पुरानी मांग रही है, जो अब पूरी हुई है। यह केंद्र सरकार का एक ऐतिहासिक और सराहनीय निर्णय है।

उन्होंने यह बातें नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड स्थित जदयू प्रखंड कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। मंत्री ने जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी।
मंत्री ने बताया कि वर्ष 1994 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा में जाति आधारित जनगणना की मांग को उठाया था। अब 31 वर्षों बाद केंद्र की एनडीए सरकार ने इस मांग को पूरा किया है, जिससे देश के सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस जनगणना से विभिन्न जातियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त होगी, जिससे सरकार को कल्याणकारी योजनाएं बनाने और उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से वंचित और पिछड़े समुदायों की पहचान कर उनके विकास के लिए विशेष रणनीतियां बनाई जा सकेंगी। यह समाज में व्याप्त असमानता को उजागर करेगा और सामाजिक न्याय को मजबूती प्रदान करेगा।

Leave a Comment