हरनौत में राजस्व महा-अभियान के तहत सरथा और तेलमर में शिविर आयोजित

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। स्थानीय प्रखंड में चल रहे राजस्व महा-अभियान के तहत शनिवार को सरथा और तेलमर गांव में शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में सीओ सोनू कुमार उपस्थित होकर कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीओ ने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। रैयतों की सुविधा के लिए अलग-अलग टेबल लगाए गए, जहां उन्होंने अपनी जमीन से जुड़ी समस्याओं के संबंध में पूछताछ की और संबंधित कागजात जमा कराए।

शिविर में जमाबंदी सुधार, उत्तराधिकारी नामांकन और जमाबंदी ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन पत्र जमा किए गए। सरथा हल्का के राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार-2 ने बताया कि यहां लगभग 300 आवेदन पत्र जमा हुए, जबकि तेलमर हल्का के राजस्व कर्मचारी निकेश कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 418 आवेदन पत्र जमा किए गए। सभी आवेदन पत्र सीएससी ऑपरेटर द्वारा एंट्री कर लिए गए।

सीओ ने बताया कि अगला शिविर 1 अगस्त को पोआरी (सामुदायिक भवन लंघौड़ा) और पाकड़ हल्का (पंचायत सरकार भवन) में आयोजित होगा।

मौके पर राजस्व पदाधिकारी ऋतु रिमझिम, तेलमर मुखिया विद्यानंद बिंद, विकास मित्र संजीवन मांझी, किसान सलाहकार मनोरंजन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment