नूरसराय बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए चला अभियान, सीओ ने दिए कड़े निर्देश

Written by Subhash Rajak

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)।नूरसराय अंचलाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य सड़क किनारे फल, सब्जी एवं किराना का सामान बेचने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई और निर्देश दिया गया कि वे निर्धारित स्थलों पर ही दुकान लगाएं।

सीओ दीपक कुमार ने कहा कि सभी टेंपू चालकों को टेंपू स्टैंड में ही वाहन खड़ा करना होगा। बाजार की सड़कों पर टेंपू लगाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टेंपू स्टैंड में अवैध रूप से बनी दुकानों को जल्द हटाया जाएगा।

सीओ ने दुकानदारों से अपील की कि वे अपने दुकानों के सामने ठेला या अस्थायी सब्जी-फल की दुकानें लगाने न दें। फल और सब्जी की दुकानें केवल निर्धारित स्थानों पर ही लगेंगी, ताकि सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

उन्होंने कहा कि सड़क अतिक्रमण के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को भी बाधा पहुंचती है। अतिक्रमण हटने से यातायात व्यवस्था सुचारु होगी और आमजन को जाम से राहत मिलेगी।

Leave a Comment