अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।चंडी थाना क्षेत्र के तीनी लोदीपुर गांव में बीते दिनों एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। गांव निवासी देवेंद्र प्रसाद के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में पीड़ित ने चंडी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनी लोदीपुर निवासी देवेंद्र प्रसाद (पिता- स्व. रामेश्वर प्रसाद, उम्र 68 वर्ष) 2 मई 2025 को अपनी पत्नी के साथ पटना स्थित अपने नए घर के निर्माण कार्य की देखरेख के लिए गए हुए थे। इसी दौरान 11 मई 2025 की सुबह लगभग 8 बजे गांव के ही नवल प्रसाद ने उनके बेटे को फोन कर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।
जानकारी मिलते ही देवेंद्र प्रसाद तत्काल पटना से तीनी लोदीपुर पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके घर के मुख्य द्वार सहित अंदर के तीन दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। घर की तलाशी लेने पर पता चला कि चोरों ने घर से करीब 14 लाख रुपये मूल्य का सोने का जेवर, 50 हजार रुपये की चांदी, 50 हजार रुपये मूल्य का हीरा और 1 लाख रुपये मूल्य का एक डिपॉजिट पेपर चोरी कर लिया है।
पीड़ित ने बताया कि यह घटना उनके गैरमौजूदगी में घटी है। उन्होंने आशंका जताई है कि चोरी की घटना की पूर्व जानकारी रखने वाले लोगों द्वारा ही यह घटना अंजाम दी गई है।
इस संबंध में देवेंद्र प्रसाद ने चंडी थानाध्यक्ष को आवेदन सौंपकर दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।




