हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। थाना क्षेत्र के रामसंग गांव में रविवार को करंट की चपेट में आकर एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित मवेशी मालिक विकास कुमार ने बताया कि वे शाम को खंधा से भैंस चराकर वापस घर ला रहे थे। इसी दौरान मुसहर टोला के पास सड़क किनारे लगे एक बिजली पोल के संपर्क में भैंस आ गई। पोल में पहले से करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे भैंस बुरी तरह झुलस गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
पीड़ित ने बताया कि मृत भैंस की कीमत लगभग 50 हजार रुपये से अधिक है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग से मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित पोल में कई दिनों से करंट प्रवाहित हो रहा था, लेकिन विभाग की ओर से कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग से ऐसे पोलों की शीघ्र जांच कर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी की है ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना न घटे।