अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, नालंदा के कुशल नेतृत्व में तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के कुल 396 बीएलओ ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत अवर निर्वाची पदाधिकारी, बिहारशरीफ प्रखंड पदाधिकारी एवं रहुई प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
मुख्य प्रशिक्षक के रूप में दिल्ली स्थित IIIDEM (इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट) से प्रशिक्षण प्राप्त एएलएमटी (Advanced Level Master Trainers) राकेश रौशन, अमित कुमार और मनोज कुमार ने प्रतिभागियों को निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया।
राकेश रौशन ने बताया कि इस प्रशिक्षण में बीएलओ की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई और मतदाता सूची के संधारण को नियमों के अनुसार करने पर बल दिया गया।
अमित कुमार और मनोज कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का एक अहम उद्देश्य मत प्रतिशत को बढ़ाना था। इस दौरान अवर निर्वाची पदाधिकारी ने भी बीएलओ को राष्ट्रीय औसत मत प्रतिशत के स्तर तक मतदान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
चार दिनों तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएलओ को निर्वाचन से जुड़ी नवीनतम जानकारी, तकनीकी पहलुओं और कर्तव्यों की जिम्मेदारी से अवगत कराया गया।




