डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि, किया वृक्षारोपण

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा नालंदा जिला इकाई द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय, राणाविगहा में डॉ. मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेहनौर स्थित नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान राष्ट्रभक्त थे। उन्होंने जिस जनसंघ रूपी पौधे को अपने खून-पसीने से सींचा, वह आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है। उनका जीवन और विचारधारा आज भी करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। देशभर में भाजपा के सभी कार्यक्रम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर श्रद्धा अर्पित कर ही प्रारंभ किए जाते हैं।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस जम्मू-कश्मीर को भारत में पूर्ण रूप से एकीकृत करने के सपने के लिए डॉ. मुखर्जी ने अपने प्राणों की आहुति दी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर उनके सपनों को साकार किया और जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया।

इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल, डॉ. आशुतोष कुमार, तेजस्विता राधा, नीरज कुमार डब्ल्यू, जिला महामंत्री शिवरतन प्रसाद, जिला मंत्री अमरेश कुमार, कार्यालय मंत्री गोपाल कुमार, मंडल अध्यक्ष रजनीश कुमार, रीना कुमारी, खुशबू कुमारी, सोनू कुमार हिंदू, विपिन कुमार, अमित शान, प्रणव कुमार सिन्हा, ललन कुमार पासवान, राजू कुशवाहा, रौशन कुमार यादव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment