भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों के साथ मन की बात कार्यक्रम के 121वें प्रसारण को सुना, प्रधानमंत्री मोदी के संदेश पर चर्चा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 121वां प्रसारण भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कचहरी रोड स्थित जीनियस टेक्निकल जोन में विद्यार्थियों के साथ सुना गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवादियों को गंभीर परिणाम भुगतने का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले के बाद देश की 140 करोड़ जनता की एकजुटता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मुझे एहसास है हर भारतीय का खून खौल रहा है। कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेज चल रहे थे, पर्यटक बढ़ रहे थे, कमाई बढ़ रही थी, लेकिन देश के दुश्मनों को ये रास नहीं आया। हमारी एकता ही आतंक के खिलाफ लड़ाई का आधार बनेगी। मेरा भरोसा रखिए, न्याय मिलेगा और कठोरतम जवाब दिया जाएगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. के. कस्तूरीरंगन को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्पेशल एजुकेशन सेक्टर्स में उनके योगदान को याद किया। इसके अलावा, उन्होंने साइंस, इनोवेशन और मानवीय प्रयासों में भारत के वैश्विक नेतृत्व पर भी प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं ने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल दिया है। आज भारत का युवा विज्ञान, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने युवाओं को प्रेरक विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

भा.ज.पा. नेताओं ने उपस्थित युवाओं को देश और समाज सेवा हेतु प्रेरित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। भाजपा जिला महामंत्री शैलेन्द्र कुमार ने कहा, “प्रत्येक महीने की अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम को अवश्य सुनें।”

भा.ज.पा. जिला मीडिया सह प्रभारी और निवर्तमान बिहारशरीफ महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार ने उपस्थित युवाओं को ‘नमो ऐप’ डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “हर युवा को अपने मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड करना चाहिए ताकि वह सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ सके। नमो ऐप के माध्यम से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों, कार्यशैली और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।”

इस अवसर पर जिला महामंत्री शैलेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष और मन की बात कार्यक्रम जिला प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद सिंह, जिला मंत्री डॉ. अशुतोष कुमार, जिला मीडिया सह प्रभारी और निवर्तमान बिहार शरीफ महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार, नगर अध्यक्ष धनंजय कुमार, पूर्व नगर महामंत्री अमित शान सिंह, संस्थान के डायरेक्टर मनष्वी शर्मा, संजय कुमार विश्वकर्मा, राजू कुमार, अमीर लाल यादव, विकास कुमार, सानू कुमार, नीतिश कुमार, श्याम बाबू, काजल कुमारी, निशा कुमारी, जुगनू कुमार, मयंक कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment