आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
आर संतोष भारती
कतरीसराय (अपना नालंदा)। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की वादियों में घुमने आए एक पर्यटक की आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या के विरोध में भाजपा एवं बजरंग दल की प्रखंड इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मार्च का नेतृत्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णमूर्ति उर्फ रौशन एवं बजरंग दल के प्रखंड संयोजक सूर्यकांत वर्मा ने सामूहिक रूप से किया।
कैंडल मार्च कतरीसराय दुर्गा स्थान से प्रारंभ होकर कतरीडिह स्थित अटल बिहारी द्वार तक निकाला गया, जहां यह एक सभा में परिवर्तित हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता तपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कश्मीर की खूबसूरत वादियों में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे भारतीय पर्यटकों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कायराना हमला कर निर्दोष लोगों की जान ले ली। उन्होंने बताया कि इन पर्यटकों के पास न तो कोई हथियार था और न ही उनका किसी को नुकसान पहुंचाने का इरादा, फिर भी आतंकवादियों ने पहले उनका धर्म पूछा और फिर बेरहमी से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
तपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस जघन्य घटना की भाजपा और बजरंग दल कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस घटना के बाद लिए गए डिप्लोमैटिक फैसलों से हम संतुष्ट हैं, जिनके तहत पाकिस्तान से आए सभी नागरिकों को दो दिनों के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ कई महत्वपूर्ण संधियों को भी रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पहले भी कई बार भारत के साथ विश्वासघात किया है, लेकिन अब पहलगाम हमले के बाद देश की जनता और सरकार दोनों आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया रामजी पासवान, भाजपा नेता अलख देव सिंह, सुभाष कुमार, रूपेश कुमार सहित भाजपा एवं बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने हाथों में मोमबत्तियां जलाकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित की और शहीद पर्यटक को श्रद्धांजलि अर्पित की।




