विशेष विकास शिविर में महादलितों के बीच जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र वितरित

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर द्वारा बिहारशरीफ प्रखंड के मुरौरा पंचायत स्थित मुरौरा महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में ‘डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान’ के अंतर्गत आयोजित किया गया था।

इस शिविर के दौरान महादलित वंचित परिवारों के लाभुकों के बीच जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अधिकारियों ने मौके पर ही लाभुकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित सेवाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया आरंभ की।

डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत नालंदा जिले के 20 प्रखंडों के कुल 109 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में इस प्रकार के विशेष विकास शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक इन शिविरों के माध्यम से विभिन्न 22 सेवाओं के अंतर्गत कुल 6855 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 4712 आवेदनों का निष्पादन कर लाभुकों को लाभ प्रदान किया जा चुका है।

यह शिविर प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चयनित टोलों में क्रमबद्ध रूप से आयोजित किए जाते हैं, ताकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के ऐसे पात्र लोग, जो अब तक सरकारी योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।

Leave a Comment