मथुरापुर के पास बाइक सवार अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।शुक्रवार की सुबह नूरसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 36 वर्षीय सिकंदर प्रसाद के रूप में की गई है, जो चौर बिगहा गांव (थाना-नालंदा) के निवासी थे। शुक्रवार सुबह करीब 7:15 बजे उन्हें दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने मथुरापुर के समीप गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही नूरसराय थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे। वरीय अधिकारियों को भी तत्काल सूचित किया गया। घटनास्थल का एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम द्वारा सूक्ष्म निरीक्षण कराया गया, जिसमें घटनास्थल से 315 बोर का एक खोखा बरामद किया गया है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

घटनास्थल का निरीक्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-02) और नूरसराय अंचल के पुलिस निरीक्षक द्वारा किया गया। मामले की औपचारिक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment