संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। दीपक मिश्रा प्रबंध निदेशक बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की अध्यक्षता में शनिवार, 03 जनवरी को अपराह्न 2:00 बजे बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न विकास परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पदाधिकारी, अभियंता एवं संबंधित संवेदक उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में प्रबंध निदेशक ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं संवेदकों का स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत चल रही प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की क्रमवार समीक्षा की और कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भरावपर फ्लाईओवर निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि परियोजना अपने अंतिम चरण में है। प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिया कि फ्लाईओवर का शेष कार्य हर हाल में 15 जनवरी 2026 तक पूर्ण कर लिया जाए, ताकि आम लोगों को जल्द सुविधा मिल सके।
मोगलकुआं से ढंके नाले के ऊपर सड़क निर्माण परियोजना के तहत कुशवाहा धर्मशाला के समीप फोरलेन सड़क का कार्य 30 जनवरी 2026 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही मछली मंडी चौराहा से कुशवाहा धर्मशाला तक बचे हुए कार्य को भी उसी तिथि तक पूर्ण करने को कहा गया।
सिवरेज नेटवर्क, एसटीपी एवं स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज परियोजना की समीक्षा करते हुए प्रबंध निदेशक ने मितु बस स्टैंड और नवाब रोड क्षेत्र में सीवरेज से संबंधित शेष कार्यों तथा सड़क मरम्मत (रोड रेस्टोरेशन) को यथाशीघ्र पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया।
वहीं आदर्श हाई स्कूल एवं बड़ी पहाड़ी मिडिल व हाई स्कूल के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर प्रबंध निदेशक ने खेद प्रकट किया। उन्होंने संबंधित अभियंताओं एवं संवेदकों को चेतावनी देते हुए शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि शिक्षा से जुड़ी यह महत्वपूर्ण परियोजना समय पर जनता को समर्पित की जा सके।
बैठक के अंत में प्रबंध निदेशक ने सभी परियोजनाओं की नियमित निगरानी करने और तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया।
बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा, कई कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा करने का निर्देश
Written by Sanjay Kumar
Published on:




