बिहारशरीफ़, मामू भागिना पहाड़ और गौरैया स्थान !

Written by Subhash Rajak

Published on:

नमस्कार दोस्तों ! आज हम चर्चा करने जा रहे है बिहार राज्य के बिहारशरीफ में स्थित मामू भागिना पहाड़ और गौरैया स्थान के बारे में | 

मामू भागिना पहाड़ और गौरैया स्थान दोनों ही एक दूसरे के समीप (कुछ ही दूरी में) स्थित है | इन स्थानों को ले के कई सारी मान्यताएं है |

चलिए इस लेख को आगे बढ़ाते हुए मामू भागिना पहाड़ और गौरैया स्थान के बारे में आपको जानकारी प्रदान करते है |

मामू भागिना पहाड़ और गौरैया स्थान आखिर क्यों है बली की प्रथा !

मामू भागिना पहाड़ और गौरैया स्थान बिहार राज्य के बिहारशरीफ में स्थित है | मामू भागिना पहाड़ बड़ी पहाड़ी जिसे हिरण्य पर्वत के नाम से भी जाना जाता है | के पश्चिम हिस्से में दो स्तंभ के रूप में खड़ी है जो चट्टानों से निर्मित है 

लेकिन इन स्तंभों के बारे में किसी को कुछ नहीं पता है की इस स्थान का नाम मामू भागिना क्यों पड़ा और न इसके इतिहास के बारे में कुछ जानकारी है | 

बस कुछ लोगों का कहना है कि भागिना ने मामा का सिर काट दिया था | इसी कहानी से यह स्थान जुड़ा हुआ है |

गौरैया स्थान जो मामू भागिना पहाड़ से कुछ ही कदमों की दूरी पे स्थित है | यह स्थान एक धार्मिक धरोहर के रूप में है | 

गौरैया स्थान में बलि की प्रथा चली आ रही है और ऐसी मान्यता है कि किसी भी श्रद्धालु की इच्छा पूरी होने पर यहाँ बलि दी जाती है | 

मामू भागिना पहाड़ और गौरैया स्थान कैसे पहुंचे?

मामू भागिना पहाड़ और गौरैया स्थान बिहार राज्य के बिहारशरीफ में स्थित है | यहाँ तक आने के लिए आप हवाई मार्ग , ट्रेन या सड़क मार्ग का चयन कर सकते है |

निष्कर्ष 

इस ब्लॉग के द्वारा हमने आपको मामू भागिना पहाड़ और गौरैया स्थान के बारे में कुछ जानकारी दी और यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न या आप हमे कुछ बताना चाहते है 

तो आप हमारे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जुड़ सकते है | इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |

आपका दिन शुभ हो !

1. क्या मामू भागिना पहाड़ और गौरैया स्थान दोनों एक दूसरे के सामने स्थित है?

उत्तर – हाँ, मामू भागिना पहाड़ और गौरैया स्थान दोनों एक दूसरे के सामने स्थित है |

2. मामू भागिना पहाड़ और गौरैया स्थान बिहार राज्य में कहाँ है?

उत्तर – मामू भागिना पहाड़ और गौरैया स्थान बिहार राज्य के बिहार शरीफ में स्थित है |

3. क्या गौरैया स्थान में बलि की प्रथा चली आ रही है?

उत्तर – हाँ,  गौरैया स्थान में बलि की प्रथा चली आ रही है |

Leave a Comment