अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2025 में राज्य स्तर पर सातवां तथा नालंदा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाशाली छात्रा ईशाना प्रवीण को रविवार को हेवन ग्रुप कंपनी के डायरेक्टर एवं जदयू महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद अमजद सिद्दीकी ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने ईशाना प्रवीण को ₹11,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही एक बड़ी और विशेष घोषणा करते हुए कहा कि, “भविष्य में जब भी ईशाना की शादी होगी, तब उनके विवाह समारोह हेतु ‘महाराजा पैलेस होटल’ पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।” होटल में विवाह कार्यक्रम के आयोजन के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
अमजद सिद्दीकी ने ईशाना की सफलता को नालंदा जिले के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करने से न सिर्फ उनका मनोबल बढ़ता है, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश भी जाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि, “हेवन ग्रुप द्वारा यह प्रयास समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और सेवाभाव को सशक्त करने का एक छोटा-सा कदम है।”
इस प्रेरणादायक पहल की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है और अमजद सिद्दीकी को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत माना जा रहा है।