अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। आज शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीएवी पावर ग्रीड पब्लिक स्कूल से लेकर सरकारी विद्यालयों, खासकर आरजीएल उच्च विद्यालय, छबीलापुर, बिहारशरीफ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रौनक देखने लायक रही।
डीएवी पावर ग्रीड पब्लिक स्कूल में नन्हे बच्चों ने 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर के भावुक गीत संदेशे आते हैं पर शानदार प्रस्तुति दी। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा डीएवी प्रांगण गूंज उठा। इस प्रस्तुति के पीछे यूकेजी की शिक्षिका सिंपी मैडम की मेहनत और लगन साफ झलक रही थी।
प्रिंसिपल ने अपने संक्षिप्त लेकिन प्रेरणादायी संबोधन में डीएवी का गौरवशाली इतिहास बताते हुए कहा कि इस संस्था से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, इंद्र कुमार गुजराल और डॉ. मनमोहन सिंह जैसे महान नेता, साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी जैसे हस्तियां जुड़ी रही हैं।
ध्वजारोहण के लिए आए मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा— “लहरों से डरकर नौका कभी पार नहीं होती, और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।”
सरकारी विद्यालयों में भी कार्यक्रमों की धूम रही। आरजीएल उच्च विद्यालय, छबीलापुर में बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और नाटिकाओं के माध्यम से सबका दिल जीत लिया।
मेंटोर शिक्षक अजय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक और राष्ट्र निर्माता बच्चों में देशभक्ति की भावना बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य ने बच्चों को नियमित विद्यालय आने और कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक कुंज बिहारी कुंजेश, संजीत कुमार, जैनेंद्र कुमार, शंकर कुमार, अशोक कुमार, रौशन कुमार, सुजीत कुमार, राकेश कुमार राणा, अजय शिखा कुमारी, कल्पना, रेखा, हिंदी शिक्षक अजय कुमार, लाइब्रेरियन मोहम्मद आफताब आलम, लिपिक धीरज कुमार, शिशुपाल पांडे और सुशील सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में स्काउट गाइड शिक्षक अशोक कुमार और मेंटोर अजय कुमार ने प्रखंड स्तरीय मशाल दौड़, कबड्डी, साइक्लिंग, 800 मीटर दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्रों का सम्मान किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने तिरंगा राखी, तिरंगा प्रश्नोत्तरी और तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार प्रदान किए।
पीयूष कुमार और धीरज कुमार को अंग्रेजी में भाषण देने के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया। स्वच्छता और अनुशासन के लिए मानसी कुमारी, सुगनी कुमारी और करिश्मा कुमारी को सम्मानित किया गया, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुरुचि कुमारी, खुशी कुमारी, स्तुति कुमारी, सनी कुमारी और रामरतन को पुरस्कृत किया गया।




