अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।दिनांक 01 मई 2025 को पूर्ववर्ती उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (UBGB) एवं डाक सेवा ग्रामीण बैंक (DBGB) के समामेलन से एक नए बैंक “बिहार ग्रामीण बैंक” की स्थापना हुई है। इस बैंक की कुल 2104 शाखाएँ बिहार के विभिन्न जिलों में कार्यरत हैं, जिससे राज्य के ग्राहक किसी भी शाखा से लेनदेन कर सकते हैं।
बिहारशरीफ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी अमरनाथ चौधरी ने बताया कि बैंक के माध्यम से चल रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (436 रुपये में 2 लाख रुपये का जीवन बीमा) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (20 रुपये में दुर्घटना बीमा) की पॉलिसियों का नवीनीकरण 31 मई 2025 तक अनिवार्य है। यदि निर्धारित समय तक नवीनीकरण नहीं किया गया, तो पॉलिसी स्वतः समाप्त हो जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बीमा पॉलिसियों की वैधता 01 जून 2025 से 31 मई 2026 तक होगी। इसलिए, जिन खाताधारकों ने 2024-25 में यह पॉलिसी ली थी, वे 25 मई से 31 मई 2025 तक अपने बचत खातों में क्रमशः 436 रुपये और 20 रुपये की न्यूनतम राशि बनाए रखें, जिससे प्रीमियम राशि ऑटो डेबिट के माध्यम से समय पर कट सके।
ग्राहक अपने नजदीकी शाखा या बीसी सेंटर से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बैंक विभिन्न प्रकार के ऋण योजनाएं जैसे कि व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, वाहन ऋण, संपत्ति पर ओवरड्राफ्ट, जीएसटी एक्सप्रेस ऋण एवं व्यवसायिक ऋण आदि की सुविधा प्रदान करता है।
इसके अतिरिक्त, बैंक पीएमईजीपी (PMEGP), पीएमएफएमई (PMFME) एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराता है। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष की आयु के व्यक्ति पेंशन हेतु खाता खोल सकते हैं, जो उन्हें 60 वर्ष की आयु के बाद लाभ देगा।
बैंक PNB मेटलाइफ और Aviva Life के साथ मिलकर सामान्य जीवन बीमा योजनाएं भी संचालित करता है, जिससे आम लोग लाभ उठा सकते हैं।
ग्राहकों से आग्रह है कि किसी भी जानकारी या सहायता हेतु अपने नजदीकी शाखा या बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में मार्केटिंग मैनेजर राजीव राज (मो.: 8114599150) से संपर्क करें।