सब जूनियर राष्ट्रीय रग्बी में बिहार चैंपियन, फाइनल में उड़ीसा पर बड़ी जीत

Written by Sanjay Kumar

Published on:

बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय बालक रग्बी प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बिहार ने मेज़बान उड़ीसा को एकतरफा अंदाज़ में 25–5 से पराजित कर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
टूर्नामेंट के दौरान बिहार की टीम ने हर मुकाबले में संतुलित और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में बिहार ने महाराष्ट्र को 15–7 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश को 46–7 के बड़े अंतर से पराजित किया। पूरे टूर्नामेंट में टीम के खिलाड़ियों ने अनुशासन, बेहतरीन टीमवर्क और रणनीतिक खेल से दर्शकों व विशेषज्ञों को प्रभावित किया।


रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ नालंदा के महासचिव रेंसी राकेश राज ने बताया कि बिहार टीम में नालंदा जिले के खिलाड़ी प्रिंस कुमार भी शामिल थे। प्रिंस कुमार ने आक्रामक खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए कई महत्वपूर्ण गोल किए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर ग्रामीण विकास मंत्री सह संरक्षक, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार श्रवण कुमार, अध्यक्ष संजय प्रकाश मयुख, सचिव श्री पंकज ज्योति, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण, कार्यकारी निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी सहित नालंदा जिला खेल संघ के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने बिहार टीम को बधाई दी तथा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment