पिलीच गांव में बड़ी चोरी, पुलिस ने जांच के लिए SIT का किया गठन

Written by Subhash Rajak

Published on:

बिहारशरीफ (नालंदा)। जिले के पिलीच गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखे आभूषण और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और त्वरित जांच शुरू कर दी

रात के अंधेरे में बंद कर दिया दरवाजा

चोरी की शिकार अनुराधा देवी (पति – शांतिचरण प्रसाद) ने बताया कि 4 फरवरी को तड़के करीब 2 बजे जब वे शौच के लिए बाहर जाने लगीं, तो पाया कि उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। घबराई अनुराधा देवी ने पड़ोसियों को फोन कर मदद मांगी, जिसके बाद दरवाजा खोला गया। बाहर निकलकर देखा तो घर के अन्य तीन कमरों के दरवाजे खुले पड़े थे, और संदूक तोड़कर आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया था

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, SIT गठित

घटना की सूचना मिलते ही नालंदा के पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (हिलसा-02) और अंचल निरीक्षक (एकंगरसराय) मौके पर पहुंचे और गहन जांच शुरू की

  • FSL टीम ने वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए।
  • स्वान दस्ता और तकनीकी टीम भी जांच के लिए पहुंची।
  • मामले की गंभीरता को देखते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया

SIT करेगी जांच, जल्द होगा खुलासा

चोरी की घटना के जल्द खुलासे के लिए गठित SIT टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (हिलसा-02) करेंगे। इस जांच दल में अंचल निरीक्षक (एकंगरसराय), पुलिस निरीक्षक (DIU), थानाध्यक्ष (परवलपुर, हिलसा और थरथरी) शामिल हैं

गांव में दहशत, लोगों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

इस घटना के बाद गांव के लोग डरे हुए हैं और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और चोरी गए सामान को बरामद किया जाएगा

Leave a Comment