अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। 31 अगस्त, रविवार को भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों की बैठक संघ कार्यालय गोरक्षणी में हुई, जिसकी अध्यक्षता बलराम सिंह ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वकर्मा पूजा का आयोजन संघ कार्यालय बड़ी पहाड़ी में किया जाएगा।
बैठक में मध्यान्ह भोजन योजना के प्रभारियों का मानदेय 16,100 रुपये तथा उनके अधीन कार्यरत रात्रि प्रहरी सह आदेशपाल का मानदेय 32,000 रुपये होने की विसंगति पर चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि यह वेतन असमानता अनुचित है और इसे समग्र शिक्षा योजना के अनुरूप सुधारा जाना चाहिए।
इसी मुद्दे को लेकर मध्यान्ह भोजन प्रभारी पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर हैं। स्थिति को देखते हुए जिला मंत्री सुधीर पटेल ने घोषणा की कि सह जिला मंत्री मुकेश कुमार केशव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 1 सितंबर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपेगा।

वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ देगा ज्ञापन
Written by Subhash Rajak
Published on: