बीआरसी में बीईओ ने स्कूल प्रबंधन पर समीक्षा बैठक की

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरनौत (नालंदा)। स्थानीय बीआरसी में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) अब्दुल मन्नान ने स्कूलों के प्रधान शिक्षकों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस दौरान शिक्षा से जुड़ी कई योजनाओं और कार्यों पर चर्चा की गई।

बैठक के मुख्य बिंदु:

  • छात्र-छात्राओं की अपार आईडी की स्थिति
  • कंपोजिट ग्रांट का उपयोग
  • चहक कार्यक्रम की प्रगति
  • ईको क्लब की गतिविधियां
  • स्कूलों में चल रहे शौचालय निर्माण कार्य
  • मरम्मत कार्यों की समीक्षा

बीईओ ने सभी प्रधान शिक्षकों से इन मुद्दों पर फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नई जिम्मेदारी में परिचय सत्र
बैठक के दौरान परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सह प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि नए बीईओ से औपचारिक मुलाकात हुई, जिसमें उन्होंने प्रधान शिक्षकों से परिचय प्राप्त किया।

उपस्थित अधिकारी और शिक्षकों की सहभागिता
बैठक में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र भारती, बीपीएम मनीष कुमार, बीआरपी नवीन, दीक्षित, ऋषि, एमडीएम प्रभारी शंभू और कई प्रधानाध्यापक जैसे अखिलेश, विनोद, अनील दत्त, बृंद, कौशलेंद्र, विजय सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

इस बैठक में शिक्षा और स्कूल प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई, जिसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाना था।

Leave a Comment