बेन पुलिस ने नशे में धुत पाँच लोगों को किया गिरफ्तार

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बेन । थानाध्यक्ष रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नशेड़ियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना गेट के पास से सौरभ राम (40 वर्ष), पिता बाबूलाल राम, निवासी करजारा को नशे की हालत में पकड़ा गया। वहीं, गश्ती दल ने सरवन राम (50 वर्ष), पिता मोहन राम, निवासी धरनी धाम को कृपागंज डाक बाबा के पास से गिरफ्तार किया।

इसी दौरान रात्रि गश्ती में कृपागंज डाक बाबा के पास से तीन अन्य युवकों को पकड़ा गया। इनमें ओमप्रकाश कुमार (20 वर्ष), पिता महेश रविदास और अजय कुमार (20 वर्ष), पिता राजबली रविदास, दोनों निवासी सबनहुआ बबनडीहा थाना हरनौत शामिल हैं।
सभी गिरफ्तार आरोपियों के शराब सेवन की पुष्टि होने के बाद उन्हें उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Comment