नालंदा: साइबर अपराधियों से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए पुलिस अधिकारी ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने ठगों द्वारा अपनाए जा रहे नए तरीकों का खुलासा किया और जनता से सतर्क रहने की अपील की है।
ठगी का नया तरीका
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्टेट क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज सभी FIR अपलोड की जाती हैं। ठग इन FIR को डाउनलोड कर लेते हैं और उसमें से अभियुक्तों की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। फिर वे अभियुक्तों से संपर्क कर उन्हें सुपर्विजन आदि से नाम हटाने के बहाने पैसे मांगते हैं।
भ्रमित न हों, सतर्क रहें
उन्होंने स्पष्ट किया कि सुपर्विजन और पुलिस प्रक्रियाएं पूरी तरह से मेरिट के आधार पर तय की जाती हैं। अतः इस प्रकार की भ्रामक बातों में न आएं। यदि किसी को ऐसा कोई कॉल आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
संपर्क करें
अगर आपको इस तरह की ठगी से संबंधित कोई जानकारी मिले, तो तुरंत नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें:
📞 मोबाइल नंबर: 9431829011
(व्हाट्सएप के माध्यम से भी जानकारी साझा कर सकते हैं।)
पुलिस अधिकारी ने सभी नागरिकों से साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील की और कहा कि संशयपूर्ण कॉल या मैसेज आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
▶ अपनी सुरक्षा स्वयं करें, साइबर अपराधियों से सतर्क रहें!