अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्ज्वल कांत की अध्यक्षता में स्वच्छता को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड समन्वयक, विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में हर घर से कचरा उठाव, ई-रिक्शा व पैडल रिक्शा की मरम्मत तथा स्वच्छता उपयोगिता शुल्क संग्रह की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ ने निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर नियमित रूप से साफ-सफाई अभियान चलाए जाएं ताकि गांवों की स्वच्छता बनी रहे।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (एलबीएसएम) की प्रखंड समन्वयक प्रियदर्शिनी कुमारी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य एलबीएसएम से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करना था। इसमें हर घर से कचरा उठाव की स्थिति, उपयोगिता शुल्क संग्रहण, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण की तैयारी तथा 28 मई 2025 को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर चर्चा कर कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया गया है।
बैठक में पंचायत सचिवों में विकास कुमार, नेहा कुमारी, आनंद कुमार, रंजीत कुमार तथा स्वच्छता पर्यवेक्षकों में परमानंद कुमार और खुशबू कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।




