बीडीओ ने राजनीतिक दलों एवं वीएलओ के साथ की बैठक, मतदाता सूची में सुधार को लेकर दिया निर्देश

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को थरथरी प्रखंड के पुरानी अस्पताल भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने की। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों के साथ-साथ वीएलओ (विकास लाभार्थी संगठन) के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में बीडीओ गौरी कुमारी ने सभी उपस्थित लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही मतदाता सूची सुधार प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन का कार्य चल रहा है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों और वीएलओ प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें ताकि कोई भी योग्य मतदाता नामांकन से वंचित न रह जाए।

बीडीओ ने विशेष रूप से यह उल्लेख किया कि कुछ मतदाताओं के नाम उनके मूल मतदान केंद्र (बूथ) के बजाय अन्य बूथों में दर्ज हो गए हैं। ऐसे मामलों की पहचान करने के लिए राजनीतिक दलों से सूची मांगी गई है, ताकि ऐसे मतदाताओं का नाम सही बूथ में जोड़ा जा सके। यह कदम चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों ने भी अपने सुझाव और समस्याएं रखीं। इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, कांग्रेस अध्यक्ष बुन्देला यादव, राजद से अमरजीत कुमार सहित कई अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके अलावा वीएलओ से दिनेश प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, विमलेश ठाकुर, अजय कुमार, रामप्रवेश पासवान, दयानंद कुमार, उदल कुमार, मोती पासवान आदि भी बैठक में मौजूद रहे।

बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बीडीओ ने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि वे मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग करें ताकि विधानसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Comment