हरनौत प्रखंड में विशेष शिविरों की समीक्षा को लेकर बीडीओ ने की बैठक

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बीपीआरओ कार्यालय के सभागार भवन में सोमवार को जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) उज्ज्वल कांत ने की।

बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी (बीडब्ल्यूओ) नवीन कुमार निराला ने जानकारी दी कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग द्वारा प्रखंड के विभिन्न महादलित टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा संचालित कुल 22 योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुँचाया जा रहा है।

इसके लिए एक विस्तृत माइक्रोप्लान तैयार किया गया है, जिसमें शिविर प्रभारी, टोला सेवक, विकास मित्र, सहयोगी विकास मित्र, लाभार्थी परिवारों की संख्या, आयोजन की तिथि, दिन, स्थल तथा संबंधित पंचायत की जानकारी शामिल है।

प्रखंड स्तर पर विभिन्न पंचायतों में शिविर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

  • गोनावां पंचायत: बीपीआरओ उमेश कुमार
  • चौरिया पंचायत: पीएचईडी एसडीओ धर्मेंद्र कुमार
  • मुढ़ारी एवं नेहुसा पंचायत: बीएओ ब्रज किशोर चरण
  • पाकड़ एवं बसनियावां पंचायत: बीएसडब्ल्यू सुमन कुमार
  • कोलावां एवं पोआरी पंचायत: बीसीओ कृष्ण कुमार
  • सोराडीह एवं पचौरा पंचायत: एमओ प्रिया आनंद
  • तेलमर एवं लोहरा पंचायत: जीविका बीपीएम मो. आफताब आलम
  • चेरो पंचायत: मनरेगा पीओ राजीव रंजन कुमार
  • डिहरी पंचायत: बीसीओ पंकज कुमार
  • सरथा पंचायत: बीईओ अब्दुल मन्नान
  • बराह पंचायत: एलईओ चांदनी रस्तोगी

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि कुछ पंचायतों में शिविरों का आयोजन पहले ही किया जा चुका है, जबकि कुछ में शिविर लगाना अभी शेष है। जिन स्थानों पर शिविर लगाए गए हैं, वहां ग्रामीणों द्वारा कुछ शिकायतें दर्ज की गई हैं। इन शिकायतों के समाधान एवं शिविरों की समीक्षा हेतु यह बैठक बुलाई गई थी।

बैठक में बीपीआरओ उमेश कुमार, बीसी प्रतीक्षा रवि सहित पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बीडीओ ने सभी को शिविरों के सफल आयोजन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Leave a Comment