बीडीओ और पुलिस अधिकारियों ने किया लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन, कुल 27 शस्त्रों की हुई जांच

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत।आगामी विधानसभा चुनाव एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को तेलमर थाना और चेरो ओपी परिसर में लाइसेंसी हथियारों और कारतूसों का भौतिक सत्यापन किया गया।

चेरो ओपी परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) उज्ज्वल कांत एवं ओपी प्रभारी बिकेश कुमार की उपस्थिति में कुल 14 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया। वहीं, तेलमर थाना परिसर में थानाध्यक्ष (एसएचओ) शत्रुघ्न शाह के नेतृत्व में 13 अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रों की भौतिक जांच की गई।

अधिकारियों ने हथियार धारकों को चेताया कि किसी भी परिस्थिति में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लाइसेंसधारकों से कहा कि वे अपने शस्त्रों का उपयोग निर्धारित नियमों के तहत ही करें और आगामी समय में प्रशासन का सहयोग करें।

बताया गया कि यह सत्यापन अभियान बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगा

Leave a Comment