अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। रहुई प्रखंड के भागन बीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबुर्बना गांव स्थित पूर्व यादव टोला में गुरुवार को आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। तेज हवा की वजह से एक विशाल बरगद का पेड़ 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन पर गिर गया, जिससे सात बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए।

इस दुर्घटना में एक ट्रांसफार्मर तारों से लटक गया जबकि दूसरा खंध में गिरकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
इस हादसे के चलते भागन बीघा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। स्थानीय फॉक्स अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ पीकू मुखिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बिजली विभाग से जल्द से जल्द मरम्मत कार्य कर आपूर्ति बहाल करने की अपील की।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते यह हादसा हुआ। मौके पर बिजली विभाग की टीम पहुंच चुकी है और मरम्मत कार्य शुरू करने की तैयारी में जुट गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पोल और ट्रांसफार्मर की मरम्मत होते ही बिजली आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी।