रंजीत कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित एक निजी सभागार में Bank of India पटना अंचल द्वारा ग्राहक जनसंपर्क समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि पटना अंचल के आंचलिक प्रबंधक ओ. पी. चौधरी ने सहायक प्रबंधक शंकर कुमार एवं अमित कुमार के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर पटना अंचल के आंचलिक प्रबंधक ओ. पी. चौधरी ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया का मुख्य उद्देश्य नए एवं पुराने ग्राहकों को बेहतर, सरल और भरोसेमंद बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि ग्राहक अपने व्यवसाय का संचालन और अधिक प्रभावी ढंग से कर सकें।
उन्होंने बताया कि ग्राहक जनसंपर्क समारोह के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं की विस्तृत जानकारी ग्राहकों को दी जा रही है, जिससे वे अपनी आवश्यकता के अनुसार बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक और ग्राहकों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करना तथा उन्हें आधुनिक बैंकिंग से जोड़ना है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राहक उपस्थित रहे।
बिहारशरीफ में बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक जनसंपर्क समारोह, बेहतर बैंकिंग सुविधाओं पर दिया गया जोर
Written by Sanjay Kumar
Published on:







