दयालपुर प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद का गठन, आरती बनीं प्रधानमंत्री

Written by Sanjay Kumar

Published on:

चितरंजन कुमार
चंडी (अपना नालंदा)।प्राथमिक विद्यालय दयालपुर में बुधवार को एक नई पहल के तहत बाल संसद का विधिवत गठन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की आमसभा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नालंदा जिला बाल संसद अध्यक्ष रौशन कुमार ने की।

आमसभा में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सर्वसम्मति से आरती कुमारी को बाल संसद का प्रधानमंत्री तथा डॉली कुमारी को उप प्रधानमंत्री के रूप में चुना। इसके साथ ही विभिन्न मंत्रालयों के लिए अन्य पदाधिकारियों का चयन भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत किया गया।

चयनित मंत्रिमंडल इस प्रकार है:

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री: आलोक कुमार

उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री: गायत्री कुमारी

जल एवं कृषि मंत्री: निखिल कुमार

उप जल एवं कृषि मंत्री: खुशी कुमारी

पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री: मोनी कुमारी

उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री: सुमन कुमार

संस्कृति एवं खेल मंत्री: प्रतीक कुमार

उप संस्कृति एवं खेल मंत्री: सोनम कुमारी

बाल सुरक्षा मंत्री: अखिलेश कुमार

उप बाल सुरक्षा मंत्री: नीलम कुमारी

कार्यक्रम संयोजक शिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बाल संसद के गठन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की समझ, सामूहिक कार्य और सहभागिता की भावना को विकसित करना है। इसके लिए विद्यालय स्तर पर इच्छुक विद्यार्थियों की नेतृत्व दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें सफल छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों के लिए चुना गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी नव-निर्वाचित बाल संसद सदस्यों को उनके पद व कर्तव्यों की जानकारी दी गई और संयोजक शिक्षक द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। राकेश कुमार ने बताया कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों में आत्मविश्वास, जिम्मेदारी, निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व के गुणों को प्रोत्साहित करती हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सभी ने नवगठित बाल संसद के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment