स्वतंत्रता दिवस पर अंबेडकर पार्क में याद किए गए बाबा साहेब, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लिया समाज सुधार का संकल्प

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के देवीसराय स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस मौके पर एससी/एसटी कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष एवं ट्रेजरी अफसर राजेश राम ने की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के कमजोर, शोषित और वंचित वर्ग को संविधान के माध्यम से अधिकार दिलाया। आज उनकी देन है कि हर वर्ग के लोग समान अधिकार और अवसर प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर जिला भविष्य निधि पदाधिकारी मुकेश सम्राट, बीएओ विनोद कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन समाज सुधार और समानता के लिए समर्पित रहा। उनके विचारों पर चलकर ही समाज में शिक्षा, भाईचारा और न्याय की स्थापना संभव है।

सभी उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा करेंगे और सामाजिक सद्भाव तथा प्रगति की दिशा में योगदान देंगे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और बाबा साहेब अमर रहें के नारों के साथ हुआ।

Leave a Comment