अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। गुरुवार को आर जी एल उच्च विद्यालय, छबीलापुर (नालंदा) में प्रतिदिन की तरह प्रातःकालीन चेतना सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का संचालन मेंटोर शिक्षक अजय कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत राज्य शिक्षा एवं शोध प्रशिक्षण द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार तिथिवार बिहार राज्य प्रार्थना गीत “मेरी रफ्तार पे सूरज की किरण नाज करे” से हुई। इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना “इतनी शक्ति हमें देना दाता” संगीत शिक्षिका सोनल साक्षी की हारमोनियम की मधुर धुन के साथ प्रस्तुत की गई।
अजय कुमार ने 21 अगस्त के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज ही के दिन वर्ष 1972 में भारत सरकार ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम लागू किया था, जो वन्य जीवों की सुरक्षा में एक मील का पत्थर साबित हुआ। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 21 अगस्त को पूरे विश्व में वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने छात्रों से अपने बुजुर्गों के अनुभव और शिक्षा को धरोहर के रूप में संजोने की अपील की।
सत्र के दौरान उन्होंने सुकरात के प्रसिद्ध उद्धरण का उल्लेख करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपनी कमजोरियों को पहचानकर उन्हें दूर करने का प्रयास करना चाहिए, तभी नई शक्ति प्राप्त होती है। साथ ही छात्रों को राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस, प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना और वर्तमान में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली के बारे में भी जानकारी दी।
अध्यापकों ने विषयवार उपयोगी जानकारियां दीं। विज्ञान शिक्षिका कल्पना रेखा ने बच्चों को हाइग्रोमीटर (आर्द्रता मापक यंत्र) और प्रकाश संश्लेषण हेतु सर्वाधिक प्रभावी लाल प्रकाश के महत्व के बारे में बताया। वहीं नवनियुक्त अंग्रेजी शिक्षक राकेश कुमार ने अंग्रेजी शब्दों unkind, unfold, unlock, unfair, unfailing के समानार्थी शब्द समझाए। हिंदी शिक्षक अजय कुमार ने होते होते, बैठे बैठे, खड़े खड़े, जहां जहां, जब जब जैसे शब्दों पर प्रकाश डाला।
इसके अतिरिक्त छात्रों को बिहार का पहला कॉलेज, पहला विश्वविद्यालय, पहला खुला विश्वविद्यालय तथा पहला महिला कॉलेज (पटना विमेंस कॉलेज, 1940) से संबंधित जानकारी भी दी गई।
चेतना सत्र के अंत में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। छात्राएं सुगनी कुमारी, मानसी कुमारी और करिश्मा कुमारी ने राष्ट्रगान का नेतृत्व करते हुए सत्र का समापन किया।
कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य, मेंटोर शिक्षक अजय कुमार सहित विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुंज बिहारी कुंजेश, संजीत कुमार, जैनेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, शिखा कुमारी, शंकर कुमार राणा, अजय कुमार रौशन, सूरज नारायण, सोनल साक्षी, बीपीएससी शिक्षक राकेश कुमार, लिपिक धीरज कुमार, परिचारी शिशुपाल पांडे एवं सुशील सिंह मौजूद रहे। विद्यालय के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया।
अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य ने बच्चों को समय पर यूनिफॉर्म में चेतना सत्र में शामिल होने की नसीहत दी।