विश्व मलेरिया दिवस पर हरनौत पीएचसी में जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्यकर्मियों को दिलाई गई शपथ

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), हरनौत के परिसर में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीएचसी के चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर पीएचसी के चिकित्सक डॉ. महेश कुमार ने मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि गर्मियों के मौसम में मच्छरों की संख्या में अचानक वृद्धि होती है, जिससे मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि मलेरिया के लक्षण जैसे—तेज बुखार, कंपकंपी, पसीना आना, सिरदर्द, और थकान जैसे लक्षण दिखते ही तुरंत खून की जांच करवानी चाहिए।

डॉ. कुमार ने आगे कहा कि अगर समय पर इलाज शुरू कर दिया जाए, तो मलेरिया पूरी तरह ठीक हो सकता है। आमतौर पर उचित उपचार मिलने पर मरीज तीन दिनों के भीतर बेहतर महसूस करने लगता है। उन्होंने लोगों से मलेरिया को हल्के में न लेने की सलाह दी और इसे लापरवाही बरतने पर जानलेवा बीमारी बताया।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को मलेरिया उन्मूलन हेतु शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर बीसीएम प्रमिला राय, डीईओ पंकज कुमार, केटीएस शैलेन्द्र कुमार सहित कई अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य मलेरिया के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और प्राथमिक स्तर पर इससे बचाव के उपायों को लोगों तक पहुंचाना था।

Leave a Comment