चंडी डाकघर में चोरी की कोशिश, लॉकर नहीं टूटने से खाली हाथ लौटे चोर

Written by Sanjay Kumar

Published on:

चितरंजन कुमार
चंडी (अपना नालंदा)।स्थानीय थाना के ठीक बगल में स्थित मुख्य डाकघर में चोरों ने बीते शनिवार व रविवार की रात चोरी का प्रयास किया, लेकिन तिजोरी का लॉकर नहीं टूट पाने के कारण वे खाली हाथ लौट गए।

डाकघर के कर्मचारी विजय आनंद ने बताया कि शनिवार की शाम कार्यालय बंद कर सभी कर्मचारी घर चले गए थे। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे जब डाकघर खोला गया तो देखा गया कि तिजोरी वाले कक्ष का ग्रिल और दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।

उन्होंने बताया कि चोरों ने मुख्य गेट के बगल वाले गेट का ग्रिल और ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। डाकघर के अंदर स्थित सभी कमरों और दराजों को खंगाल डाला। कुछ दराजों की चाबियां ऑफिस में ही रखी थीं, जिनका इस्तेमाल कर चोरों ने लॉकर खोलने की कोशिश भी की, लेकिन वे लॉकर खोलने में असफल रहे।

घटना की सूचना डाक विभाग के वरीय अधिकारियों और चंडी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में डाकघर की ओर से थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

डाक विभाग और पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a Comment