अस्थावां पुलिस ने वारंटी दिनु यादव को छापेमारी कर किया गिरफ्तार

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उगावां गांव निवासी दिनु यादव उर्फ दीनल यादव (60 वर्ष), पिता स्वर्गीय विदेशी यादव के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी अपने घर में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपी को धर-दबोचा।

उन्होंने बताया कि दिनु यादव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और अपराधियों में कानून का भय भी बढ़ेगा।

Leave a Comment