“अति पिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ यात्रा” पर निकले अरमान देव, जंगलराज-2 को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने बुधवार को नालंदा जिले के कतरीसराय प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। वे अपनी “अति पिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ यात्रा” के तहत तारा बिगहा, पलटपुर, कतरपुर, बेलरी, गंगापुर, कटौना जैसे गांवों में पहुंचे और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने पार्टी के उद्देश्यों में रुचि दिखाई और इसे एक नई राजनीतिक विकल्प के रूप में देखा। लोगों ने कहा कि अब तक वे “जंगलराज” के भय से पारंपरिक दलों को वोट देते आए थे, लेकिन अब वही शासन “जंगलराज-2” में तब्दील हो गया है, जिससे आमजन त्रस्त हैं।

ग्रामीणों ने अरमान देव को भरोसा दिलाया कि वे शोषित, वंचित, दलित, महादलित और अल्पसंख्यक समुदायों को संगठित कर इस नई पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और बदलाव की मुहिम में आगे बढ़ेगे। साथ ही, महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों और समाज में बढ़ रही असमानता पर भी चिंता व्यक्त की गई।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, रोहित कुमार भोला मालाकार, विकास पासवान, दिनेश राम, चंदेश्वर ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment