शहीद सिपाही कोमल कुमारी को न्याय दिलाने की मांग पर अड़े अरमान देव, कहा— दोषियों की हो त्वरित गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मिले सहायता

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। मंगलवार को लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक अपने कार्यकर्ताओं के साथ शहीद सिपाही कोमल कुमारी के पैतृक गांव धनहर (नगर पंचायत, एकंगरसराय) पहुंचे। वहां उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान परिजनों की आंखें गम और पीड़ा से लाल थीं।

शहीद कोमल कुमारी नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड की रहने वाली थीं। वे एक अतिपिछड़ा वर्ग (धानुक समाज) से थीं और पिछले चार वर्षों से सिपाही के पद पर कार्यरत थीं। वे पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में तैनात थीं। बीते 11 जून 2025 की रात करीब 12:30 बजे अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा के झंडे लगी एक स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया था, जिसमें महिला सिपाही कोमल कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

कोमल के पिता प्रमोद प्रसाद ने बताया कि उनकी पांच बेटियां थीं, जिनमें कोमल चौथी और सबसे होनहार बेटी थी। परिवार उसकी शादी की तैयारी में जुटा था। कोमल ही पूरे घर की आशा और सहारा थीं। अब उनके जाने के बाद परिवार बेसहारा हो गया है।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने कहा, “मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि कोमल कुमारी के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले, ताकि उनका जीवन यापन हो सके।”

उन्होंने दोषी वाहन चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

इस अवसर पर इस्लामपुर विधानसभा से पार्टी के भावी प्रत्याशी सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने भी सरकार से इस दुखद घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस स्कॉर्पियो में भाजपा का झंडा लगा था, वह संदेह के घेरे में है। यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

इस दुखद अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, प्रदेश सदस्य नवीन कुमार, अर्जुन प्रसाद, जिला अध्यक्ष अरविंद धानुक, जिला सचिव विरमनी राउत, प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह चंद्रवंशी, किशोरी प्रसाद बिंद समेत कई गणमान्य नेताओं ने मृतक सिपाही को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को ढांढस बंधाया।

ईश्वर से प्रार्थना है कि कोमल कुमारी की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें।

Leave a Comment