विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के लिए युवाओं से आवेदन आमंत्रित, 15 मई तक रिपोर्टिंग

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय के सहयोग से सीमावर्ती जिलों — लेह-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के चयनित 100 गांवों में “विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम” संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए युवाओं से ‘माई भारत पोर्टल’ के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जिला युवा अधिकारी पिंकी गिरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की आयु 21 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवारों को ‘माई भारत पोर्टल’ (https://mybharat.gov.in) पर जाकर आवेदन करना होगा। सीधे आवेदन के लिए लिंक — यहाँ क्लिक करें।

आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदकों को “विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में आप क्यों भाग लेना चाहते हैं?” विषय पर 500 शब्दों का निबंध लिखना होगा और साथ में चिकित्सा प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।

राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा प्रत्येक राज्य से 15 युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को 15 मई को नई दिल्ली में रिपोर्ट करना होगा। मेडिकल जांच के बाद दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिसके उपरांत 17 मई को युवाओं को संबंधित राज्यों के आवंटित गांवों में भेजा जाएगा। हर गांव में पांच युवाओं की एक टीम 27 मई तक रहकर वहां की संस्कृति और जनजीवन का प्रत्यक्ष अनुभव करेगी।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के लेखा सहायक राजेश कुमार सिन्हा तथा अधिवक्ता एवं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव कुमुद रंजन सिंह ने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करें ताकि उन्हें नई जगहों पर जाकर अनुभव प्राप्त करने और विभिन्न संस्कृतियों को जानने का अवसर मिल सके।

Leave a Comment