अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा संचालित बिहार एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु राज्य के प्रतिभाशाली एवं उभरते खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह चयन प्रक्रिया विभिन्न खेल विधाओं में योग्य खिलाड़ियों की पहचान एवं उन्हें उच्चस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है।
प्राधिकरण द्वारा चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन के साथ-साथ विशेषज्ञ कोचों के माध्यम से खेल प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
प्राथमिक पात्रता:
आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
जन्म तिथि 1 जनवरी 2011 से 1 जनवरी 2013 के बीच होनी चाहिए।
शूटिंग खेल के लिए ट्रायल विवरण:
तिथियाँ: 21 जून एवं 22 जून 2025
स्थान: कल्याण बिगहा इनडोर शूटिंग रेंज, हरनौत, जिला नालंदा – 803110
इच्छुक खिलाड़ी निम्नलिखित लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
https://forms.gle/LPmGTW3aHs3RYh6c7
महत्वपूर्ण सूचना:
- आवेदन जमा करने के पश्चात BSSA (Bihar State Sports Authority) की टीम संबंधित खिलाड़ियों से संपर्क कर आगे की प्रक्रिया की जानकारी देगी।
- ट्रायल की प्रक्रिया 21 जून से राज्य के विभिन्न केंद्रों पर प्रारंभ होगी।
- नवीनतम अपडेट के लिए BSSA के Instagram एवं Facebook पेज को नियमित रूप से फॉलो करें।
- अन्य खेल विधाओं के ट्रायल की जानकारी संबंधित क्लब, संघ एवं प्रशिक्षण केंद्रों से प्राप्त की जा सकती है।
इस पहल का उद्देश्य राज्य के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करना है।