डीपीएस पब्लिक स्कूल व प्ले स्कूल के नए भवन का भव्य उद्घाटन
Contents
- 1 डीपीएस पब्लिक स्कूल व प्ले स्कूल के नए भवन का भव्य उद्घाटन
- 2 हिलसा में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रिचा लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन
- 3 गिरियक में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जानिए साइबर अपराध पर कैसे कसा शिकंजा !
- 4 बनौली में शिव परिवार और हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा, भव्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न
- 5 “प्रगति नहीं तो फीस नहीं,” सिद्धांत पर चलने वाला आकाश विद्यापीठ में धूमधाम से संपन्न हुआ सरस्वती पूजन !
- 6 ब्रिलिएंट ग्रुप में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव
- 7 शिक्षा और संस्कृति: एकता एवं प्रगति का आधार – राज्यपाल
- 8 पर्यटन नगरी राजगीर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनी सरस्वती पूजा, डिजिटल पूजन बना आकर्षण
- 9 इस्लामपुर में पुलिस पर मारपीट का आरोप, एसपी ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
- 10 हरनौत में बच्चों के विवाद से बढ़ा तनाव, पुलिस ने संभाली स्थिति
- 11 भक्तिमय माहौल से गूँजा जानकी शिशु महाविहार, बच्चों ने माँ से किया सद्बुद्धि की कामना !
- 12 हरनौत की नाबालिग लड़की लापता, पुलिस ने तेज की खोजबीन !
- 13 11 हजार वोल्ट के झुके तार की समस्या कब होगी हल !
- 14 बिहारशरीफ विधानसभा के विधायक डॉ. सुनील कुमार ने किया शारदे इंटरनेशनल गुरुकुलम का उद्घाटन
- 15 मोस्ट डिवाइन पब्लिक स्कूल ने मनाया गौरवशाली 10वां वार्षिकोत्सव
- 16 बाल भारती पब्लिक स्कूल में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा
हिलसा (नालंदा)। डीपीएस कॉलोनी स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल एवं डीपीएस प्ले स्कूल के नए भवन का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) प्रवीण कुमार और डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने विधिवत रूप से लाल फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया।
विद्यालय प्रशासन की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला आइकन को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एसडीओ प्रवीण कुमार ने विद्यालय भवन का निरीक्षण किया और आधुनिक सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि बदलते शैक्षिक परिवेश को ध्यान में रखते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए यह विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस है। उन्होंने विद्यालय के निर्देशक को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
विद्यालय के निर्देशक विजय भास्कर ने बताया कि यहां कंप्यूटर क्लास, विषय-विशेष आधुनिक प्रयोगशालाएं, डिजिटल प्रोजेक्टर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्ले स्कूल के बच्चों को अक्षरज्ञान, वर्णमाला एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियां चलचित्र के माध्यम से सिखाई जाती हैं। कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों को वीडियो एवं शिक्षकों के माध्यम से विशेष रूप से विषयों की जानकारी दी जाती है। छोटे बच्चों के लिए खेल सामग्री और अन्य सुविधाओं की भी उचित व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर एसडीओ प्रवीण कुमार ने मां शारदे की प्रतिमा पर पूजन-अर्चन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार, विकास कुमार, सुमन कुमार, प्रमोद कुमार, विमल कुमार, सुमंत कुमार, चंदेश्वर प्रसाद, सास्कृती, ज्योति, मंजू सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
हिलसा में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रिचा लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन
हिलसा (नालंदा)। शहर के हनुमान नगर में सोमवार को रिचा लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य पार्षद धनंजय कुमार एवं नालंदा के ब्रांड एंबेसडर सह समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों में स्वाध्याय की प्रवृत्ति विकसित करने में पुस्तकालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यहां आकर छात्र न केवल अपनी मेधा शक्ति को बढ़ा सकते हैं, बल्कि सामूहिक अध्ययन की भावना भी विकसित कर सकते हैं।
डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि किताबें ज्ञान एवं विचारों का भंडार हैं, जिनके माध्यम से विद्यार्थी अपने जीवन को समृद्ध और परिष्कृत कर सकते हैं। पुस्तकालय न केवल ज्ञान अर्जन का केंद्र है, बल्कि यह विश्राम के समय का सदुपयोग सिखाने वाला स्थान भी है। यहां आकर छात्र मौन वाचन की कला में निपुण हो सकते हैं।
लाइब्रेरी के संचालक विकास कुमार ने बताया कि यह पुस्तकालय वाई-फाई, एसी एवं अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग सीटों की व्यवस्था के साथ-साथ उचित मार्गदर्शन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर विकास कुमार, आशीष कुमार, चंदन कुमार, रूपेश पटेल, सूरज कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
गिरियक में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जानिए साइबर अपराध पर कैसे कसा शिकंजा !
बिहारशरीफ। गिरियक थाना क्षेत्र में साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बहबलपुर स्थित एसबीआई एटीएम के पास से हुई, जहां आरोपी फ्रॉड की रकम निकालने आया था।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक स्मार्टफोन, दो सिम कार्ड, एक फर्जी एटीएम कार्ड और नगद ₹74,700 बरामद किए गए। साइबर पुलिस पोर्टल पर जब्त मोबाइल नंबरों की जांच के बाद पता चला कि इनसे जुड़े कई शिकायतें विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
- नाम: अनुराग कुमार (19 वर्ष)
- पिता का नाम: शंकर प्रसाद
- निवासी: गोपालपुर, थाना – वारसलीगंज, जिला – नवादा
पुलिस आरोपी के अपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और अन्य साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है।
बरामद सामान:
- उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का एक एटीएम कार्ड (अर्जुन कुमार दास के नाम पर)
- रेडमी स्मार्टफोन (एयरटेल सिम नंबर – 7050608361, IMEI: 862082041542742 / 862082041542759)
- जियो सिम कार्ड: 89918560400647348696
- एयरटेल सिम कार्ड: 8991000922629028876
छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी:
- साकेन्द्र कुमार बिंद – थाना प्रभारी, गिरियक
- विभाकर चौधरी – सहायक अवर निरीक्षक
- निशांत भूषण ज्ञानेन्द्र – सहायक अवर निरीक्षक
- बीएमपी-5 के जवान: सिपाही सूरज कुमार (941), प्रवीण कुमार (507), राजीव कुमार (18)
पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य संदिग्ध आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
बनौली में शिव परिवार और हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा, भव्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न
राजगीर। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर राजगीर प्रखंड के बनौली गांव में भव्य धार्मिक अनुष्ठान के साथ शिव परिवार और हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। पांच दिवसीय इस आयोजन में पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया। जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई, “हर-हर महादेव” और “जय बजरंगबली” के गगनभेदी जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा।
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान
नवनिर्मित मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रतिमाओं की स्थापना कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। सभी देवताओं का तीर्थ जल और सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक किया गया। भगवान शिव का रुद्राभिषेक और दिव्य श्रृंगार किया गया। भोग अर्पण के बाद श्रद्धालुओं ने भजन गाकर आरती की।
यजमानों ने निभाई विशेष भूमिका
इस अनुष्ठान में इंजीनियर संतोष कुमार और उनकी पत्नी सोनम कुमारी ने यजमान के रूप में विधिवत पूजा-अर्चना की। अनुष्ठान के अंतिम दिन आचार्य मनोज पांडेय के नेतृत्व में हवन और महायज्ञ का आयोजन हुआ, जिसके पश्चात विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मिशन हरियाली, नूरसराय द्वारा 2,500 अमरूद के पौधे वितरित किए गए।
भव्य शोभायात्रा से भक्त हुए भावविभोर
रविवार को प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शिव परिवार और हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पालकी में सजे भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय और हनुमान जी की प्रतिमाओं को गांवभर में गाजे-बाजे के साथ भ्रमण कराया गया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर आरती उतारी।
भागवत कथा और भजन संध्या से भक्तिमय हुआ माहौल
इस पांच दिवसीय अनुष्ठान में मथुरा-वृंदावन के कथा वाचक गौतम कश्यप जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय प्रवचन दिया। श्रीकृष्ण की लीलाओं का सुंदर वर्णन सुन श्रद्धालु देर रात तक भक्ति में मग्न रहे। धार्मिक झांकियों ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया।
गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस आयोजन में राजगीर नगर परिषद के वरीय वार्ड पार्षद और बनौली निवासी महेंद्र यादव, मालती देवी, ई. संतोष कुमार, सोनम कुमारी, सरपंच राजीव रंजन कुमार समेत गांव के अन्य गणमान्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इसके अलावा, कार्यक्रम में राजगीर के प्रभारी एसडीओ उपेंद्र सिंह, डीएसपी सुनील कुमार सिंह, छबिलापुर थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद, अधिवक्ता सुनील कुमार यादव समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी शामिल हुए।
भक्ति और आध्यात्म से ओत-प्रोत रहा आयोजन
बनौली गांव के लिए यह ऐतिहासिक आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अध्यात्म, भक्ति और सांस्कृतिक समृद्धि का अनमोल अवसर बन गया।
“प्रगति नहीं तो फीस नहीं,” सिद्धांत पर चलने वाला आकाश विद्यापीठ में धूमधाम से संपन्न हुआ सरस्वती पूजन !
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। जिले के धनेश्वर घाट स्थित आकाश विद्यापीठ में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का भव्य पूजन संपन्न हुआ। विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर श्रद्धा और उत्साह के साथ पूजनोत्सव मनाया।
इस दौरान पूरे परिसर में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा। विद्यालय के निदेशक अभय शंकर प्रसाद समेत सभी शिक्षकों की भागीदारी से यह आयोजन सफल रहा।
पूजन के बाद विद्यार्थियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया और मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विशेष प्रार्थना की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिसमें भजन और सरस्वती वंदना शामिल थीं।
विद्यालय के निदेशक अभय शंकर प्रसाद ने कहा कि आकाश विद्यापीठ शहर का एकमात्र ऐसा संस्थान है, जहां “प्रगति नहीं तो फीस नहीं” की नीति के तहत शिक्षा दी जाती है।
उन्होंने यह भी बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नामांकन प्रारंभ हो चुका है और यह नामांकन पूरी तरह निःशुल्क है।
ब्रिलिएंट ग्रुप में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव
बिहारशरीफ, 3 फरवरी: ब्रिलिएंट ग्रुप में बसंत पंचमी का महोत्सव हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। विद्या और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसमें शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। पूरे विद्यालय परिसर में आध्यात्मिकता और उल्लास का वातावरण बना रहा।
विद्यालय के निदेशक डॉ. धनंजय कुमार ने कहा कि बसंत पंचमी केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से भी महत्वपूर्ण पर्व है। यह पर्व हमें जीवन में ज्ञान, ऊर्जा और सकारात्मकता का संदेश देता है। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. शशि भूषण कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बसंत ऋतु प्रकृति में नई ऊर्जा और संतुलन का संचार करती है, हमें भी अपने जीवन में नई ऊर्जा और अनुशासन बनाए रखना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन और पूजा संपन्न कराई गई। इसके बाद विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच फल और मिष्ठान का वितरण किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें रंजय सिंह, पवन कुमार, विजय कुमार, किशोर कुमार पांडे, राजकुमार सिंह, राज किशोर सिंह, एस. के. गांगुली, नाजिम सर, मिलन मैडम, नाजिया खान, हिना खान, अर्पणा मैडम, सीमा मैडम, द्राक्ष मैडम, जैनब मिस और रोजी मिस का विशेष योगदान रहा।
पूरे आयोजन के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा देखने को मिली। कार्यक्रम का समापन माँ सरस्वती के जयकारों और शिक्षकों के प्रेरणादायक संदेशों के साथ हुआ।
शिक्षा और संस्कृति: एकता एवं प्रगति का आधार – राज्यपाल
पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव !
राजगीर: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि भारत प्राचीन काल से ही ज्ञान और संस्कृति का केंद्र रहा है। इसकी संस्कृति पूरी दुनिया को दिशा दिखाने का कार्य करती रही है। शिक्षा और संस्कृति ही एकता का मूल आधार हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह शक्ति है, जो समाज और देश को बदल सकती है।
राज्यपाल सोमवार को पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव ‘अंतराग्नि’ का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर और माँ भारती को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
राज्यपाल ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर न केवल शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि संस्कारों को भी संजोए रखता है। विद्या व्यक्ति को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा अनुकूल शिक्षा ही सच्ची मुक्ति का मार्ग है। विषम परिस्थितियों में भी संस्कृति और शिक्षा हमारी सुरक्षा करती हैं, क्योंकि दुनिया को बदलने की शक्ति केवल शिक्षा में ही है। इसलिए हमें जन्म से मृत्यु तक स्वाध्याय को अपनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यूनान और मिस्र की संस्कृतियाँ भारत से पुरानी हैं, लेकिन भारत की संस्कृति आज भी जीवंत और अक्षुण्ण है। शंकराचार्य का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ऋग्वेद ही शिक्षा का मूल आधार है, और आत्मा ही ज्ञान का स्वरूप है। यदि शरीर को देवालय माना जाए, तो भारत की संस्कृति को संरक्षित रखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि विद्या ही पूजा के योग्य है, इसलिए हर व्यक्ति को शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए और अपने बच्चों को भी संस्कारयुक्त शिक्षा देनी चाहिए। वर्तमान समय में दुनिया में फैले तनाव से मुक्ति पाने का एकमात्र उपाय शिक्षा और शांति है। भारत ने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी संस्कृति को जीवंत रखा है, जो ऊर्जा प्रदान करती है। सही दिशा में विद्या का उपयोग करने से जीवन सार्थक बन सकता है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलिथीन का बहिष्कार अनिवार्य
उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षा के साथ संस्कार भी प्रदान करता है। शिक्षा का अर्थ केवल अक्षर ज्ञान नहीं, बल्कि संस्कारों की समझ और उनके पालन में भी निहित है। उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही समाज को सही दिशा में ले जा सकती है।
पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए उन्होंने पॉलिथीन के बहिष्कार और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्र कार्यवाहक डॉ. मोहन सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि विद्यालय के प्राचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने अतिथियों का परिचय कराया। विद्यालय के सचिव प्रो. राणा पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने राज्यपाल को स्मृति चिह्न भेंट किया।
विशिष्ट अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अभय कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ. आरपी सिंह परिहार, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी भारत सोनी, भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, नालंदा के विभाग प्रमुख राजेश कुमार, मीडिया प्रमुख बीरेंद्र प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। भारतीय संस्कृति, कला, संगीत और नृत्य की शानदार झलक प्रस्तुतियों में देखने को मिली।
गोविंद हरे मुरारी समूह नृत्य, एनसीसी कैडेटों द्वारा योग प्रदर्शन, झिझिया (लोक नृत्य), महिला सशक्तिकरण पर आधारित नाटक, मिथिला गीत, ‘बेटी हिंदुस्तान की’, संथाली नृत्य, शिव कैलाश के वासी नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ब्रह्मर्षि विश्वामित्र (रामायण प्रसंग) एवं ‘रघुकुल रीति सदा चली आई’ जैसी प्रस्तुतियों ने भारतीय संस्कृति और परंपरा की गरिमा को जीवंत बना दिया। इस अवसर पर मेधावी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का समापन शिक्षकों और अतिथियों के प्रेरणादायक संदेशों के साथ हुआ।
पर्यटन नगरी राजगीर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनी सरस्वती पूजा, डिजिटल पूजन बना आकर्षण
बिहारशरीफ। ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी राजगीर में बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती की भव्य पूजा-अर्चना पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई। शहर के विभिन्न विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों और प्रमुख चौक-चौराहों पर विद्यार्थियों ने विद्या और संगीत की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की।
वैदिक मंत्रोच्चार और पूजन-अर्चन से गूंज उठा शहर
अनुमंडल मुख्यालय सहित पूरे शहर में सुबह से देर शाम तक वैदिक मंत्रोच्चार और पूजन-अर्चन का दौर चलता रहा। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर ज्ञान, बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद प्राप्त किया।
डिजिटल पूजन बना आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष चक्रपाणि रेसिडेंशियल स्कूल में डिजिटल सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। विद्यालय के सचिव डॉ. आनंद शंकर और प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि डिजिटल पूजा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल है। इससे प्रतिमा विसर्जन की समस्या, ध्वनि प्रदूषण और जल स्रोतों में गंदगी फैलने जैसी परेशानियों से बचा जा सकता है।
शहरभर में श्रद्धा और भक्ति के साथ हुआ पूजनोत्सव
ऑल सेंट्स स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, नालंदा पब्लिक स्कूल, निभा फार्मेसी कॉलेज, वासुदेव नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय और पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सहित कई शिक्षण संस्थानों में भव्य सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया।
इस बार प्रशासन द्वारा डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण पूजा स्थलों पर शांति और भक्तिभाव का वातावरण देखने को मिला। हालाँकि, भक्तों ने अबीर-गुलाल लगाकर अपनी खुशी व्यक्त की और उल्लास का माहौल बना रहा।
भजन-कीर्तन और होली गीतों से गूंजा माहौल
पूरे शहर में भजन-कीर्तन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बसंतोत्सव के साथ होली गीतों की भी शुरुआत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव और आनंद का वातावरण बन गया। पूजा स्थलों के अलावा मठ-मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने माँ सरस्वती से ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद मांगा।
सांस्कृतिक और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
राजगीर में सरस्वती पूजा का यह भव्य आयोजन पूरे क्षेत्र में सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना का संदेश दे गया। इस अवसर पर डिजिटल पूजा और पर्यावरण संरक्षण जैसी अनूठी पहल भी देखने को मिली, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा मिली।
इस्लामपुर में पुलिस पर मारपीट का आरोप, एसपी ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। इस्लामपुर पुलिस पर एक मजदूर के साथ थाने में मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित ने दावा किया कि उसे बिना किसी कारण हिरासत में लिया गया और थाने में लाठी-डंडों से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित रंजय कुमार उर्फ पिंटू कुमार, कोबिल गांव निवासी स्व. अशोक सिंह का पुत्र है, जो नगर परिषद द्वारा निर्धारित वाहन पड़ाव में टैक्स वसूली का कार्य करता था। शनिवार को इस्लामपुर पुलिस ने अचानक उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर दुर्व्यवहार व मारपीट की।
रिहाई के लिए ली गई रिश्वत?
पीड़ित का आरोप है कि गंभीर चोटें आने के बाद पुलिस ने रिहाई के बदले 10 हजार रुपये मांगे और जबरन बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर करवाया। साथ ही धमकी दी गई कि अगर इस घटना की शिकायत की, तो भविष्य में और कठोर कार्रवाई होगी।
एसपी ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
गंभीर रूप से घायल पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक भारत सोनी से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी और अपने शरीर पर लाठी-डंडों के निशान दिखाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
नगर में आक्रोश, न्याय की मांग
इस घटना को लेकर नगर में नाराजगी है। आम जनता पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ होगी, जिससे न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
हरनौत में बच्चों के विवाद से बढ़ा तनाव, पुलिस ने संभाली स्थिति
हरनौत (अपना नालंदा)। रविवार शाम हरनौत थाना क्षेत्र के बीच बाजार में दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान रोड़ेबाजी और लाठी-डंडे चलने की घटनाएं सामने आईं। एक पक्ष ने फायरिंग का भी आरोप लगाया, हालांकि पुलिस को अब तक इसके ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं।
छोटे विवाद ने लिया बड़ा रूप
बताया जाता है कि कुछ किशोरों के बीच मजाक-मजाक में बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे तेज हंगामे में बदल गई। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह घटना आपसी वर्चस्व की पुरानी लड़ाई से जुड़ी हुई है, जिसे इस मामूली विवाद ने और भड़का दिया।
पुलिस ने किया तत्काल हस्तक्षेप
झड़प के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तोड़फोड़ की घटना की पुष्टि की, लेकिन फायरिंग के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी एसएचओ गणेश राय मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बाद में इंस्पेक्टर रामाशंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने स्थिति को पूरी तरह शांत किया और रातभर क्षेत्र में शांति बनी रही।
जांच जारी, पुलिस कर रही कार्रवाई
पुलिस ने दोनों पक्षों से लिखित शिकायत देने को कहा था, लेकिन सोमवार शाम तक सिर्फ एक पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ। बीच बाजार निवासी रवि शास्त्री की पत्नी श्वेता सुष्मिता ने 12 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ घर में घुसकर तोड़फोड़, फायरिंग और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई।
प्रभारी एसएचओ गणेश राय ने बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उचित कानूनी कार्रवाई जारी है।
भक्तिमय माहौल से गूँजा जानकी शिशु महाविहार, बच्चों ने माँ से किया सद्बुद्धि की कामना !
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। जिला मुख्यालय के कागजी मोहल्ला, भैंसासुर स्थित जानकी शिशु महाविहार में गुरुवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से संपन्न हुई। विद्यालय के छात्रों ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मां सरस्वती की आराधना की और आशीर्वाद मांगा। पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें बच्चों समेत सभी शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया।
विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट, फूलों और रोशनी से आकर्षक रूप दिया गया था। सुबह से ही छात्र-छात्राएं परंपरागत परिधान में विद्यालय पहुंचे और पूजा-अर्चना में शामिल हुए। मंत्रोच्चारण और भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
इस आयोजन में विद्यालय के निदेशक रणधीर रंजन उर्फ मंटू सर, प्राचार्य संजय कुमार, सहायक शिक्षक पवन कुमार पांडे, इंदु भूषण सर, राहुल सर, ममता कुमारी, नेहा कुमारी, स्मिता गुप्ता, शिवानी कुमारी और मुस्कान कुमारी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मां सरस्वती की आराधना कर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के निदेशक रणधीर रंजन उर्फ मंटू सर ने जानकारी दी कि विद्यालय में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इस वर्ष विशेष रूप से निःशुल्क नामांकन की सुविधा दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सके।
हरनौत की नाबालिग लड़की लापता, पुलिस ने तेज की खोजबीन !
हरनौत (नालंदा)। कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र की एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की 20 जनवरी की सुबह हरनौत बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
लड़की की मां ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, लड़की का एक युवक विशाल कुमार से मोबाइल पर अक्सर बातचीत होती थी। इस मामले में थाना द्वारा केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस केस की जांच की जिम्मेदारी एएसआई धनंजय कुमार को सौंपी गई है। उधर, एसएचओ सुषमा कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और लड़की की तलाश जारी है।
11 हजार वोल्ट के झुके तार की समस्या कब होगी हल !
हरनौत (नालंदा)। स्थानीय प्रखंड के गोनावां पंचायत स्थित छतियानां के समीप बराह जाने वाले रास्ते में बिजली का एक खंभा महीनों से झुका हुआ है। खंभे के ऊपर से 11 हजार वोल्ट के नंगे तार गुजर रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
छतियानां गांव के निवासी अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह ने बताया कि हाईवे से बराह जाने वाले मार्ग के किनारे लगा यह खंभा पिछले चार महीनों से झुका हुआ है। इसके कारण राहगीरों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने इस खंभे को सीधा करने की मांग की है।
इस मामले पर बिजली आपूर्ति प्रशाखा हरनौत के कनिष्ठ अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि समस्या संज्ञान में है और जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा।
बिहारशरीफ विधानसभा के विधायक डॉ. सुनील कुमार ने किया शारदे इंटरनेशनल गुरुकुलम का उद्घाटन
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। रहुई प्रखंड के उत्तरनावां मोड़ पर सोमवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर शारदे इंटरनेशनल गुरुकुलम विद्यालय का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन बिहारशरीफ विधानसभा के विधायक डॉ. सुनील कुमार ने किया। इस मौके पर भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मानस, जिलाध्यक्ष डॉ. शिव कुमार प्रसाद सिन्हा और संरक्षिका श्रीमती रेखा भारती भी उपस्थित थीं।
विद्यालय के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि इस विद्यालय के खुलने से अब स्थानीय बच्चों को शिक्षा के लिए बिहारशरीफ जाने की जरूरत नहीं होगी। विद्यालय पास में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से आग्रह किया कि गरीब और मेधावी बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
अपने संबोधन में भारत मानस ने कहा कि यह विद्यालय स्थानीय लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा और उन्होंने इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
मोस्ट डिवाइन पब्लिक स्कूल ने मनाया गौरवशाली 10वां वार्षिकोत्सव
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। मोस्ट डिवाइन पब्लिक स्कूल, बिहारशरीफ का 10वां वार्षिकोत्सव भव्य उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मानस, संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. शिव कुमार प्रसाद सिन्हा और संरक्षिका श्रीमती रेखा भारती विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि भारत मानस ने विद्यालय की निरंतर प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं। यहां के छात्रों ने उच्च शिक्षा में सफलता प्राप्त की है और कई प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की मेहनत की प्रशंसा की।
विद्यालय के निदेशक और पूर्व सेनानी इंद्रजीत कुमार ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संस्थान छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। विद्यार्थियों, अभिभावकों और विद्यालय के कर्मचारियों ने मिलकर विद्यालय की सफलता के 10 गौरवशाली वर्षों का उत्सव मनाया।
बाल भारती पब्लिक स्कूल में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी स्थित मामू भगना के निकट बाल भारती पब्लिक स्कूल में इस वर्ष भी सरस्वती पूजा पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना के लिए छात्रों, शिक्षकों और विद्यालय परिवार ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। इस शुभ अवसर पर विद्यालय का माहौल धार्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक उल्लास से भर गया।
पूजा में उमड़ा श्रद्धा और भक्ति भाव
विद्यालय के निदेशक मनीष कुमार गौतम ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी मां सरस्वती की पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। उन्होंने विश्वास जताया कि मां सरस्वती की कृपा से छात्रों के जीवन में ज्ञान, बुद्धि और सकारात्मकता का संचार होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया आयोजन का आकर्षण
पूजा समारोह के दौरान छात्रों ने मां सरस्वती की वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिससे पूरे परिसर में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल और अधिक मनोरम हो गया।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र और अभिभावक उपस्थित रहे और मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया।